हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जीआईसी देवलथल का वार्षिकोत्सव

पिथौरागढ़। जनपद के अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कालेज देवलथल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित…

GIC Devalthal's anniversary celebrated with enthusiasm

पिथौरागढ़। जनपद के अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा राजकीय इंटर कालेज देवलथल का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने चैम्पियन हाउस कलाम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


विद्यालय के शिक्षक बीआर कोहली ने बताया कि छह हाऊस में बटें छात्र छात्राओं को वर्ष भर खेल, क्विज, ऐपण, वाद विवाद, कला, तर्कशक्ति, सांस्कृतिक तथा सामान्य ज्ञान आदि प्रतियोगिताएं कराई गई, जिसमें कलाम हाउस ने प्रथम, गाँधी हाऊस द्वितीय तथा अम्बेडकर हाऊस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


इससे पूर्व प्रधानाचार्य कुंदन सिंह धामी ने मुख्यातिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बोहरा को शाल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बोहरा ने विद्यार्थियों से अपने गुरुजनों से उचित मार्गदर्शन लेकर जीवन में आगे बढ़ने की अपील की। प्रधानाचार्य धामी तथा शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।


अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को मैडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बिसोनाखान अनुज कुमार श्रीवास्तव, रिटा प्रो दीवान सिंह चौहान, पूर्व प्रधानाचार्य भगवान सिंह नेगी, बाराबीसी उत्थान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र बसेड़ा, विक्की बसेड़ा, बंटी नेगी, धाना देवी, श्याम सिंह सामन्त, संजय पाटनी, दीपक पांडेय, महेश पुनेठा बबीता खड़ायत, हेमा धामी,राखी चंद, देवेंद्र सामंत, आनंद बसेड़ा समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती तथा कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा कन्याल ने संयुक्त रूप से किया।