कबड्डी प्रतियोगिता में जीआईसी भिकियासैण रही सिरमौर

भिकियासैण- भिकियासैण इंटर कॉलेज मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज भिकियासैण की टीम विजेता बनी और उप विजेता भिकियासैण की ही सनराइज कान्वेंट स्कूल…

IMG 20181104 WA0085

भिकियासैण- भिकियासैण इंटर कॉलेज मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज भिकियासैण की टीम विजेता बनी और उप विजेता भिकियासैण की ही सनराइज कान्वेंट स्कूल की टीम बनी |इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से किया गया था|
स्वर्गीय डॉ. डी एस बंगारी, रानीखेत की स्मृति में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे दस टीमों ने प्रतिभाग किया था नॉक आउट प्रक्रिया से किये गए मैचों से विजेता और उप विजेता टीमों का चयन किया गया जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इंटर कॉलेज भिकियासैण की टीम विजेता और सनराइज कॉन्वेंट की टीम उप विजेता बनी | मैचों के बाद हुए कार्यक्रम में जीतने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार स्वरुप पांच हजार रूपये नकद, द्वित्तीय पुरस्कार में ढाई हजार रूपये और प्रतिभागी पुरस्कार अन्य आठ टीमों को क्रमशः विनायक इंटर कॉलेज, बाजन इंटर कॉलेज, जौरासी इंटर कॉलेज, स्याल्दे इंटर कॉलेज,पन्तस्थली इंटर कॉलेज, बसेड़ी इंटर कॉलेज, नौला इंटर कॉलेज और मौलेखाल इंटर कॉलेज की टीमों को पांच पांच सौ रूपये प्रतिभाग पुरस्कार दिया गया |
मैचों में रेफरी की भूमिका स्वयं सेवक महेंद्र सिंह, कमल सिंह, नरेश, ऋतिक , भारत , ललित , प्रफुल्ल, योगेन्द्र व नीरज ने कुशलता पूर्वक निभाई | तत्पश्चात एक कार्यक्रम में शाखा संचलन और आरती के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में आरएसएस जिला प्रचारक राकेश ने संघ और स्वयं सेवकों के विषय में बताया और स्वयं सेवकों द्वारा लगाये पुस्तकों के स्टाल से संघ परिचय नामक एक एक पुस्तिका सभी प्रतिभागियों को निशुल्क भेंट दी | मुख्य अतिथि आलम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ने पुरस्कार वितरण किया जिनमें डॉ. विपिन, डॉ. मुकेश गुप्ता, दलबीर सैनी,कुलदीप गयाल, शंकर फुलारा, हरी प्रकाश, रमेश बिष्ट, जगत बिष्ट आदि बहुत से स्वयं सेवक उपस्थित रहे |

IMG 20181104 WA0084

फोटो- कबड्डी मैच में खेलते खिलाड़ी