जीआईसी अंडोली::प्रवक्ताओं के तीन पद रिक्त,बावजूद इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट 100 फीसदी,इंटर में कॉजल ने हासिल किये 90 प्रतिशत अंक

GIC Andoli:: Three posts of lecturers are vacant, despite Inter and High School result is 100 percent, Kajal scored 90 percent marks in Inter अल्मोड़ा,…

GIC Andoli:: Three posts of lecturers are vacant, despite Inter and High School result is 100 percent, Kajal scored 90 percent marks in Inter

GIC Andoli:: Three posts of lecturers are vacant, despite Inter and High School result is 100 percent, Kajal scored 90 percent marks in Inter

अल्मोड़ा, 01 मई 2024— बोर्ड परीक्षाओं में संशाधनों का अभाव और दूरह भौगोलिक स्थिति के विद्यालयों के बच्चों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है।


अल्मोड़ा जिले के अतिदुर्गम विद्यालय राइका अंडोली भी इसी प्रकार के संशाधनों के अभाव में जूझ रहा है। वर्ष 2016—17 में यह विद्यालय उच्चीकृत हुआ। वर्तमान में इंटर कक्षा में यहां दो प्रवक्ता हैं उसमें भी एक अतिथि प्रवक्ता हैं।

इस तरह इंटर के शेष तीन विषयों में एलटी के शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं बावजूद इस विद्यालय का बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। इंटर में अध्ययनरत सभी 18 बच्चें प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। जबकि कालज आर्या ने 90 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं हाईस्कूल में पढ़ने वाले सभी 20 बच्चें उत्तीर्ण हुए हैं।

GIC Andoli


वर्तमान में इस विद्यालय में कार्यवाहक प्रधानाचार्य तैनात हैं, इंटर प्रवक्ता पद पर नरेन्द्र कुमार अंग्रेजी विषय तथा हिन्दी विषय में अतिथि प्रवक्ता बबीता आर्या तैनात हैं। जबकि अन्य पद रिक्त हैं।


एलटी में कला के सहायक अध्यापक मनोज भट्ट, जुनैद अनीस इंटर के महत्वपूर्ण विषय इतिहास, भुगोल और राजनीतिक शास्त्र पढ़ाते हैंं। विद्यालय के प्रधानाचार्य मानवेन्द्र बिष्ट ने उत्कृष्ठ परीक्षाफल पर सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी है।


विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर विकासखंड के ज्येष्ठ उपप्रमुख योगेश भट्ट,एसएमसी अध्यक्ष बची राम,सामाजिक कार्यकर्ता हरिमोहन भट्ट, चन्द्र मणी भट्ट, विपिन भट्ट और समस्त अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त कर शिक्षकों की मेहनत की सराहना की है।