अनहोनी का अंदेशा- कभी भी गिर सकता है बेतालघाट का वर्षों पुराना घिरौली पुल !

अनहोनी का अंदेशा- कभी भी गिर सकता है बेतालघाट का वर्षों पुराना घिरौली पुल

IMG 20200124 WA0052
IMG 20200124 WA0054

असमय खतरे का अंदेशा कभी भी भर-भराकर गिर सकता है पुल

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये शनिवार को आयोजित जलूस में शामिल होने की अपील

राजेश पंत बेतालघाट:- बेतालघाट से धनियाकोट, गरमपानी और शहीद बलवन्तसिंह मोटर मार्ग को जोड़ने वाला एक मात्र पुल दयनीय स्तिथि में है.

स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया के जरिये पुल के जीर्णोद्धार के लिए आवाज उठाते हुए इस संबंध में आयोजित चक्का जाम को सफल बनाये जाने की अपील की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बेतालघाट चिरौली के इस पुल से रोजाना लगभग अनेक बड़ी और छोटे वाहनों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन पुल के कभी भी गिरने के अंदेशा है.


बताते चलें कि अल्मोड़ा, खैरना, बेतालघाट और दिल्ली आदि को संचालित बस भी इसी रूट से होकर गुजरती हैं लेकिन पुल को ठीक करने की कोई रुचि अभी तक संबंधित विभाग नहीं उठा रहा है. लोगों का कहना है PWD इस पुल पर किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. कहा कि पुल की स्तिथि को देखते हुए विभाग की ओर से पहले ही पुल के ऊपर आवाजाही पर रोक लगा दी जानी चाहिये थी.

बेतालेश्वर विकास मंच के अध्यक्ष शेखर दानी ने विभाग की इस प्रकार की हीलाहवाली आक्रोश जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से शनिवार सुबह 10 बजे घिरोली पुल पर धरना व चक्का जाम कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है.


यहां देखने वाली बात यह होगी कि स्थानीय लोगों की इस परेशानी का असर विभाग व सरकार की आँखे खोलने में असरदार होता है या नहीं.