अल्मोड़ा: राउमावि जूड़कफून के छात्र कुणाल ने उत्तीर्ण की मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना परीक्षा

Almora: GHHS Judkaphoon student Kunal passed the meritorious student incentive scheme exam. अल्मोड़ा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूडकफून, अल्मोड़ा के कक्षा 6 के छात्र कुनाल…

IMG 20241006 WA0017

Almora: GHHS Judkaphoon student Kunal passed the meritorious student incentive scheme exam.

अल्मोड़ा: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूडकफून, अल्मोड़ा के कक्षा 6 के छात्र कुनाल आर्या का मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है।


कुनाल को कक्षा 6 में 600 रुपए ,कक्षा 7 में 700 रुपए और कक्षा 8 में 800 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।


ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।