आगरा के एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान में पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे पशु कटान के बड़े मामले का खुलासा किया है। तीन घरों में लंबे समय से अवैध रूप से पशुओं को काटा जा रहा था और उनकी चर्बी से देसी घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पशुओं की खाल, मांस और चर्बी से बने घी के टिन बरामद किए हैं। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला शेखान में बबलू और फरमान के घर में अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को छापा मारा, जहां से बड़ी मात्रा में पशु मांस बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस को एक और घर में कटान होने की जानकारी मिली, जिस पर उस्मान के घर छापा मारा गया। वहां से 70 टीन चर्बी से भरे हुए मिले, जिनके बारे में पुलिस को शक है कि इनका इस्तेमाल देसी घी बनाने के लिए किया जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मांस के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं प्रशासन भी इस तरह के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।