घाट-पिथौरागढ़ मार्ग बंद,वाहनों को थल मार्ग से जाने की नसीहत, दिन मार्ग नहीं खोल पाया एनएच,चंपावत का स्वाला मार्ग भी हुआ बंद

घाट-पिथौरागढ़ मार्ग बंद,वाहनों को थल मार्ग से जाने की नसीहत, दिन मार्ग नहीं खोल पाया एनएच,चंपावत का स्वाला मार्ग भी हुआ बंद

IMG 20191213 WA0044
IMG 20191213 WA0043

पिथौरागढ़| शुक्रवार को घाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग दिल्ली बैंड के पास सुबह बंद हो गया |
दिन भर एनएच विभाग की टीम सड़क को नहीं खोल पाई,देर शाम डीएम ने मौके का मुआयना किया और हर हाल में शनिवार तक मार्ग खोलने के निर्देश दिए|

IMG 20191213 WA0044

हालांकि डीएम ने पिथौरागढ़ जाने के लिए वाया सेराघाट मार्ग से वाहन ले जाने को कहा|प्रात: राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत घाट पिथौरागढ़ के दिल्ली बैंड के समीप पहाड़ टूटने से सड़क मार्ग बन्द हो जाने पर कार्यदायी विभाग एन एच द्वारा उसे खोले जाने का कार्य तत्काल प्रारंभ किया गया।जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा मौके पर पंहुचकर मार्ग खोले जाने के कार्य का निरीक्षण करने के साथ ही एन एच के अधिकारियों से उक्त संबंध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने एन एच के अधिकारियों को उक्त मार्ग को शनिवार 14 दिसम्बर तक प्रत्येक दशा में खोले जाने के निर्देश दिये गए।उन्होंने कहा कि मार्ग को खोले जाने हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त मशीनों को लगाया जाय।जिलाधिकारी ने जनता से भी अपील की है कि वह मार्ग खुलने तक आवश्यकता पड़ने पर अल्मोड़ा,हल्द्वानी को वाया थल – सेराघाट मार्ग से यात्रा करें।उन्होंने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से भी अनुरोध किया गया है कि उक्त सम्बन्ध में अपने स्तर से भी पिथौरागढ़ आने वाले यात्रियों को उक्त मार्ग के बारे में सूचित कराया जाय,ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाय।उक्त सम्बन्ध में सुक्रवार को जिला मुख्यालय में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी आम जनता को सूचना दी गई।

इधर चंपावत में भी बारहमासी सड़क निर्माण के चलते स्थान विश्रामघाट मंदिर स्वाला के पास राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग 2 मीटर संकरा हो गया है। तथा उक्त सड़क पर मलबा आने से सड़क पूंर्ण रूप से बंद हो गयी है। जिससे शुक्रवार को भी मार्ग छोटे वाहनों के लिये भी यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाना संभव नही है।
चल्थी पुलिस चौकी की ओर से समस्त जनसामान्य से सादर अनुरोध है कि, उक्त स्थल पर सड़क की मरम्मत किये जाने तक आवागमन हेतु अन्य मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है|