दिन भर एनएच विभाग की टीम सड़क को नहीं खोल पाई,देर शाम डीएम ने मौके का मुआयना किया और हर हाल में शनिवार तक मार्ग खोलने के निर्देश दिए|
चल्थी पुलिस चौकी की ओर से समस्त जनसामान्य से सादर अनुरोध है कि, उक्त स्थल पर सड़क की मरम्मत किये जाने तक आवागमन हेतु अन्य मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है|