घर से नाराज होकर हरिद्वार जा रहा बच्चा सकुशल बरामद

पिथौरागढ़। घर से नाराज होकर हरिद्वार जा रहे एक 12 साल के लड़के को घाट चौकी पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लड़के की…


पिथौरागढ़। घर से नाराज होकर हरिद्वार जा रहे एक 12 साल के लड़के को घाट चौकी पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लड़के की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।
जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर घाट चौकी पर एसआई पवन कुमार जोशी के नेतृत्व में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान रोडवेज बस के चालक ने पुलिस को बताया कि एक बालक किसी नाराजगी की वजह से हरिद्वार जाने के लिए बस में बैठ है। चौकी प्रभारी जोशी के पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि घर में किसी बात पर डांट पड़ने के बाद वह हरिद्वार जाने वाली बस में बैठ गया। बच्चे से जानकारी लेकर उसके परिवार वालों को फोन पर मामले की जानकारी दी गई। जिसके बाद बच्चे को सकुशल उसके परिवार के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करने के साथ ही आभार जताया है।