घर में घुसकर पीट दिया मजदूरों को : एक गंभीर हल्द्वानी किया रेफर

घटना के दूसरे दिन पुलिस घटना से जता रही अनभिज्ञता पिथौरागढ़। यहा दो भाईयों पर दो नेपाली मूल के मजूदरों पर हमला करने का आरोप…

pithoragh me nepali majduro ko peeta

घटना के दूसरे दिन पुलिस घटना से जता रही अनभिज्ञता

पिथौरागढ़। यहा दो भाईयों पर दो नेपाली मूल के मजूदरों पर हमला करने का आरोप लगा है। मामला पिथौरागढ़ के रई क्षेत्र का है जहा पर दो भाइयों ने दो नेपाली मजदूरों को ईट और रस्सियों से निर्ममता से पीट दिया। एक मजदूर मरणासन्न हालत में पहंुच गया उसे हल्द्वानी रेफर किया गया है। पीड़ित मजदूरों की तरफ से पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
मूल रूप से नेपाल के बैतड़ी जिला निवासी गोपाल दत्त धामी और उसका साथी शेर सिंह नगर के रई क्षेत्र में किराये पर रहते हैं। आरोप है कि उसी क्षेत्र में रहने वाले गोलू बंगाली और उसका भाई सोमवार अपराह्न करीब 3 बजे उनके कमरे पर आए और अपने घर का काम करने के लिए दबाव बनाने लगे। असमर्थता जताने और मना करने पर गोलू और उसके भाई ने दोनों की निर्ममता से पिटाई शुरू कर दी। एक मजदूर के दांत टूटने और सिर पर चोट लगने के बाद वह जान बचाकर भाग गया। आरोप है कि इसके बाद दोनों भाइयों ने अकेले बचे मजदूर को अधमरा होने तक पीट दिया और फरार हो गये।

पिटाई से बेहोश हुए मजदूर को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अन्य मजदूर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पीड़ित मजदूरों के साथी मोहन सिंह आदि ने बताया कि पीड़ित मजदूरों की तरफ से उन्होंने सोमवार शाम जाजरदेवल थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल शेर सिंह व अन्य मजदूर मंगलवार अपराह्न फिर से र्कारवाई की मांग को लेकर जाजरदेवल थाने गए हैं। वहीं पुलिस इस घटना से अनभिज्ञता जता रही है। पूछे जाने पर एसओ जाजरदेवल केसी आर्या ने कहा कि फिलहाल घटना की ठीक-ठीक उनको जानकारी नहीं है। मामले का पता कर आगे की कार्रवाई की बात उन्होने कही।