घनश्याम ओली चाइलड वेलफेयर सोसायटी ने झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

Ghanshyam Oli Child Welfare Society celebrated Children’s Day with children living in slums पिथौरागढ़, 15 नवंबर 2023— घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने पिथौरागढ़ बस…

Ghanshyam Oli Child Welfare Society

Ghanshyam Oli Child Welfare Society celebrated Children’s Day with children living in slums

पिथौरागढ़, 15 नवंबर 2023— घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने पिथौरागढ़ बस स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चो के साथ बाल दिवस मनाया।

Ghanshyam Oli Child Welfare Society
Ghanshyam Oli Child Welfare Society


बाल दिवस के उपलक्ष में सोसायटी के सदस्यों द्वारा इन बच्चों को कापी किताब और मिष्ठान वितरण किया। बच्चे भी काफी खुश दिखाई दिये और कार्यक्रम के बीच कई रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


बच्चो ने काफी जोश और उत्साह के साथ आज का दिन बहुत खास बनाया। सोसायटी संस्थापक ने सभी बच्चो को आज के दिन के लिए बधाई दी और जीवन में हमेशा आगे बडकर अपने जीवन को सफल बनाने की बात कही । कार्यक्रम में गिरीश चंद्र सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।