घनेली में लगा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

अल्मोड़ा। आरम्भ बाल स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में हवालबाग विकासखंड की घनेली ग्राम सभा में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस…

aarambh

अल्मोड़ा। आरम्भ बाल स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वाधान में हवालबाग विकासखंड की घनेली ग्राम सभा में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 50 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के संयोजक डॉक्टर भुवन चंद्र भट्ट ने बताया कि शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य  ग्रामीणों के मध्य स्वास्थय के बारे में जागरूकता पैदा करना रहा। इसके साथ ही बाल विकास के अवरोधों को दूर करने के आधुनिक उपचारों के बारें में भी इस शिविर में जानकारी दी गई।

aarmbh 2

शिविर में जोड़ो से सम्बंधित विकार के लोगों की अधिकता रही। जिनहे उचित परामर्श भी दिया गया। शिविर में महिलाओं को स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिये कई सुझाव भी दिये गये। शिविर की अध्यक्षता गा्म प्रधान प्रेमा रायल ने किया। शिविर के संचालन में एएनएम भावना भट्ट, हेमन्त जोशी,संजय बिष्ट , कामना चुबडाल. चम्पा कन्नवल, भूपेंदर बिष्ट, मनोज सूठॉ, दिनेश भट्ट , विनय जोशी , मनोज तिवारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

aarambh 3