छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी सहित विद्यालय परिवार ने खुशी प्रकट की हैं। प्रतियोगीता में प्रदेश के सभी तेरह जनपदो से आये लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
विद्यालय की संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिद उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राइका कोटद्वार में बीते दिवस रविवार को राज्य स्तरीय एक दिवसीय लोक नृत्य, रोल प्ले व पोस्टर चित्रांकन प्रतियोगिताए समपन्न हुई। जिसमें अल्मोडा जनपद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय की 12 छात्राओं द्वारा उनके व एक अन्य शिक्षिका बिजया तिवारी के नेतृत्व में हिस्सा लिया गया।
राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी रानीखेत ने पाया तृतीय स्थान
राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीआईसी रानीखेत ने पाया तृतीय स्थान