नगर के राआबाइका में रविवार को समपन्न हुए वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थनीय विधायक व प्रदेश आश्वासन समिति अध्यक्ष करन माहरा ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के निरंतर प्रगति पथ पर बढने पर खुशी जाहिर करते हुवे विद्यालयी छात्राओ से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने का आवाहन किया। समारोह को विशिष्ट अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट एनएस भंडारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख हीरा रावत आदि अतिथियो ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अतिथियो ने विद्यालय पत्रिका दिग्दर्शिका का बिमोचन करने के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन करने वाली मेघावी व प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कृत किया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में 10, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कांस्य पदक विजेता 7, राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित 5, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली 4 छात्राओं सहित अन्य छात्राएं शामिल हैं।
पूर्व प्रधान राजेन्द्र बिट, खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएस बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, जोगेेेेन्द्र बिष्ट, बिमल सती, मिनाक्षी जोशी सहित विद्यालय परिवार, अभिभावक व छात्राये उपस्थित थी।
बॉक्स
समारोह मे विद्यालय की सम्मानित होने वाली छात्राये
ताइक्वांडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कास्य पदक विजेता संगीता किरोला, राज्य स्तरीय लोकनृत्य व अणु ब्रत प्रतियोगिता में कास्य पदक विजेता छात्रा तनुजा चौधरी, अंजली राज, महक आर्या, साक्षी आर्या, आरती आर्या व उमा, गाईड में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिवानी, महक, हर्षिता, जया व अंकिता है। वही राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाली मनीषा बिष्ट, मनीषा भैसोडा, कला महोत्सव की साक्षी कार्की तथा विज्ञान प्रतियोगिता की शिखाराज, यूके बोर्ड परीक्षाफल के हाईस्कूल में विद्यालय की टाप थ्री टापर शोभा अधिकारी, संगीता व दीक्षा, इंटर विज्ञान वर्ग की ज्योती मेहरा, दिव्या व चित्रा, मानविकी वर्ग में अनीता, रश्मि, बिमला व मनीषा है। वही विद्यालय के भाषाई पुरस्कार के कुमाऊनी वर्ग में गुंजन, संस्कृत में तान्या व अंग्रेजी में आईसा तथा विद्यालय की शत प्रतिशत उपस्थिती वाली दीक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के हर कार्य में सहयोग देने वाली पूजा अधिकारी शामिल रही|