इस तारीख से पहले करा लें अपना PAN – Aadhar Link वरना देना पड़ेगा जुर्माना, यहां जानिए पूरी details

अगर अब तक आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2022 पहले कर लें वरना आपको 1000 रुपये तक जुर्माना…

Get your PAN-Aadhaar link done before this date or else you will have to pay fine, know full details here

अगर अब तक आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च 2022 पहले कर लें वरना आपको 1000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। 31 मार्च 2022 तक PAN card को Aadhar से link कराना अनिवार्य (PAN-Aadhar Link) है।

यह नियम धारा 234एच के कारण हुआ है। सरकार ने इसे 23 मार्च को लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2021 के अंतर्गत पास कराया है। पहले इसकी last date 30 सितंबर थी।

सरकार ने दिया date line

सरकार ने इसके लिए अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 रखा है। अगर आप निर्धारित date से पहले अपने Aadhar को PAN से नहीं जोड़ते हैं तो इसके लिए आपको 1000 रुपए का जुर्माना देना होगा। इतना ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति last date तक अपने PAN को Aadhar से नहीं जोड़ता है तो उसका पैन बेकार हो जाएगा।

घर बैठे ऐसे करें PAN Card Aadhaar Card Link

  1. अगर आपने अपना PAN Card Aadhaar से link कर लिया है तो अपना status चेक कर सकते हैं।
  2. सबसे पहले आप आयकर विभाग की official website- www.incometaxindiaefiling.gov.in की अब नई website https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं।
  3. यहां नीचे ‘Link Aadhaar’ के option पर click करें।
  4. अपने status को देखने के लिए ‘Click here’ पर click करें।
  5. अब यहां आप अपने Aadhaar और PAN card की details भरें।
  6. अगर आपका PAN card Aadhar card से पहले से link हैं तो आपको your PAN is linked to Aadhaar Number लिखा दिखाई देगा।
  7. लेकिन अगर आपका Aadhar card और PAN card link नहीं किया है तो आप इस link https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करें।
  8. अब आप Link Aadhaar पर click करें।
  9. अब आप यहां अपनी details भरें।
  10. इसके बाद आपका PAN card Aadhar card से link हो जाएगा।

Messege के जरिए भी कर सकते हैं link

अगर आपके पास smartphone या laptop नहीं है, तो आप SMS भेजकर भी PAN और Aadhar card को link कर सकते हैं। SMS सेवा का use करने के लिए आपको अपने registered number से UIDPAN <12-digit Aadhaar> <10-digit PAN> type करके 567678 या 561561 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद आपके पास link होने की सूचना messege के जरिए ही आ जाएगी।