14 सितंबर तक फ्री में अपडेट करा ले अपना आधार वरना सारी सेवाएं हो जाएंगी बन्द, जाने पूरी डिटेल

आपने अगर आधार कार्ड को अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो यह काम 14 सितंबर से पहले फ्री में करा सकते हैं इसके बाद…

Get your Aadhaar updated for free by September 14, otherwise all services will be stopped, know full details

आपने अगर आधार कार्ड को अभी तक अपडेट नहीं कराया है तो यह काम 14 सितंबर से पहले फ्री में करा सकते हैं इसके बाद यह सुविधा खत्म हो जाएगी। 10 साल से ज्यादा समय पहले जारी किए गए अगर आधार अपडेट नहीं है तो वह वैलिड आधार कार्ड नहीं कहलायेंगे। उनके रिवैलिडेशन के लिए पहचान प्रमाण पता के सत्यता दस्तावेज की जरूरत है।

इसकी अंतिम तारीख 14 सितंबर बताई जा रही है डेडलाइन खत्म होने के बाद यूआईडीएआई की ओर से किसी भी अपडेट पर 50 रुपए का चार्ज लगेगा।

आधार ऑथेंटिकेशन में वेरिफिकेशन को लेकर यूआईडीएआई के केंद्रीय पहचान डेटा या बायोमेट्रिक जानकारी के संग आधार नंबर को जमा करना होता है। इसके बाद यूआईडीएआई अपने पास मौजूद जानकारी के आधार पर जानकारी सत्यता पर मुहर लगाती है।

कैसे करें फ्री सर्विस का यूज

myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां पर आधार नंबर और अपने रजिस्टर नंबर पर भेजे गए ओटीपी का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

प्रोफाइल में दिखाई देने वाली आइडेंटिटी अड्रेस की जानकारी को रिव्यू करना होगा।

अगर यह जानकारी सही है तो मैं सत्यापित करता हूं की दिए जानकारी सही है इस ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

ड्रॉप-डाउन मेनू से आइडेंटिटी अड्रेस के वेरिफिकेशन को लेकर उन डॉक्युमेंट्स का चयन करना होगा, जिसे आप जमा करना चाहते हैं।

इसके बाद अपने दस्तावेजों को अपलोड करें इसमें खास बात यह है कि दस्तावेज अपलोड करने से पहले जांच कर ले हर फाइल 2 एमबी से कम साइज की जेपीईजी, पीएनजी या पीडीएफ फॉर्मेट होनी चाहिए।

इस जानकारी समीक्षा करनी होगी।अपने आधार डिटेल में बदलाव करने को लेकर सब्मिट करें।