गांव की जरूरत के अनूरूप योजना निर्माण और वित्तीय खर्च का अधिकार( right) पंचायतों को मिले-एलपीवीएस की कार्यशाल में उठी मांग

Panchayats should get the right of planning and financial expenditure according to the needs of the village – demand raised in the workshop of LPVS…

rights

Panchayats should get the right of planning and financial expenditure according to the needs of the village – demand raised in the workshop of LPVS

बैठक में ग्राम सभा की बैठकों से पूर्व वार्ड सभाओं का आयोजन कर मुद्दों का चिन्हिकरण करने, ग्राम सभा की बैठकों में जनभागीदारी बढ़ाये जाने, प्रधान एवं वार्ड सदस्यों के बीच संवाद बढ़ाने, हर घर जल हर घर नल योजना में पारदर्शिता लाने व गांव की आवश्यकतानुसार योजना निर्माण एवं वित्तीय खर्च का अधिकार ( right)पंचायतों को देने की आवश्यकता बतायी गयी। साथ ही ग्राम पंचायतों के सम्मुख आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनके समाधान के उपायों पर विमर्श किया गया।
बैठक में प्रधानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जां देने, गणानाथ मोटर मार्ग का निर्माण अविलम्ब करने तथा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग की गयी।

अल्मोड़ा, 30 अगस्त 2022-ताकुला-बसौली घाटी के ग्राम प्रधानों व उप प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला लोक प्रबंध विकास संस्था के तत्वाधान में ईनाकोट में आयोजित की गई।

इस कार्यशाला में कई मुद्दो में विचार विमर्श किया गया। साथ ही गांव की जरूरत के अनूरूप योजना निर्माण और वित्तीय खर्च का अधिकार( right) पंचायतों को दिए जाने की मांग भी उठाई गई।

right
ताकुला-बसौली घाटी के ग्राम प्रधानों व उप प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला लोक प्रबंध विकास संस्था के तत्वाधान में ईनाकोट में आयोजित की गई।


बैठक में ग्राम सभा की बैठकों से पूर्व वार्ड सभाओं का आयोजन कर मुद्दों का चिन्हिकरण करने, ग्राम सभा की बैठकों में जनभागीदारी बढ़ाये जाने, प्रधान एवं वार्ड सदस्यों के बीच संवाद बढ़ाने, हर घर जल हर घर नल योजना में पारदर्शिता लाने व गांव की आवश्यकतानुसार योजना निर्माण एवं वित्तीय खर्च का अधिकार पंचायतों को देने की आवश्यकता बतायी गयी। साथ ही ग्राम पंचायतों के सम्मुख आ रही समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर उनके समाधान के उपायों पर विमर्श किया गया।


बैठक में प्रधानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जां देने, गणानाथ मोटर मार्ग का निर्माण अविलम्ब करने तथा क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोलने की मांग की गयी।


बैठक में ईश्वर जोशी द्वारा ग्राम पंचायतों की मजबुती के साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान हेतु ग्राम प्रधान संगठन की मजबूती पर बल दिया। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष बिरेन्द्र बिष्ट ने पंचायती राज व गांव में चल रही सभी योजनाओं पर अपनी जानकारीयां बढ़ाने के बात कही।

सचिव नरेन्द्र सिंह ने वार्ड सदस्यों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता बतायी, जबकि राजेश लोहनी ने जनता को जागरूक करने पर बल दिया। प्रमोद कुमार वार्ड सदस्यों को भी मानदेय देने की मांग की। प्रधान हेमा आर्या ने पंचायतोे में महिला प्रतिनिधियों की भागीदारी बढ़ाने की बात कही।

ग्राम प्रधान महेश कुमार ने कहा कि वार्ड सदस्यों के गांव से पलायन होने के कारण पंचायत के कार्यो को करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं। ग्राम प्रधान नंदन सिंह ने सोशियल ऑडिट के समय आने वाली समस्याओं को सामने रखा। ग्राम प्रधान भुवन आर्या ने गांव में सभी कार्यो में पंचायत की सहमति आवश्यक होने की बात कही।

अजीम प्रेम जी फांउडेशन के लोकेश द्वारा देश के विभिन्न राज्यों के अनुभवों को साझा किया।
बैठक को ग्राम प्रधान हेमंत कुमार, मनेन्द्र सिंह, गोविंद प्रसाद, उप प्रधान गंगा देवी, हरीश नयाल, राजन राम, प्रताप सिंह, दीप्ति भोजक, क्लारीसा, संदीप आदि ने संबोधित किया।