अल्मोडा वासियों के लिए खुशख़बरी। लगेगा स्वास्थ्य शिविर।

उत्तरा न्यूज। अल्मोडा कार्यालय। अल्मोडा वासियों के लिए खुशख़बरी है, यदि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है, तो कल रविवार को आप अल्मोडा में…

IMG 20190907 195709

उत्तरा न्यूज। अल्मोडा कार्यालय।

अल्मोडा वासियों के लिए खुशख़बरी है, यदि आप अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक है, तो कल रविवार को आप अल्मोडा में लग रहे स्वास्थ्य शिविर में नामचीन डाक्टरों की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप रविवार दि०- 08-09 -19 को प्रातः 12 बजे से 2 बजे तक डा० लक्ष्मीकान्त जोशी जो कि न्यूरो फिजिशियन हैं एवं डा० मनीष मौर्या हड्ड़ी जोड एवं गठिया रोग विशेषज्ञ, से आप खत्याडी अल्मोडा में जय श्री हेल्थ केयर सेन्टर में उपस्थित रहेंगे|उक्त चिकित्सकों से निम्न नंबरो 9639820010, 6397125589, 9837702228, 8476984002.पर संपर्क कर सकते हैं।