अल्मोड़ा में यहां पायें रेडीमेड गारमेंटस पर 50 प्रतिशत की छूट

अल्मोड़ा। रघुनाथ सिटी मॉल में रेमेंड पंचानन और अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। शोरूम के संचालक ज्योति…

अल्मोड़ा। रघुनाथ सिटी मॉल में रेमेंड पंचानन और अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

शोरूम के संचालक ज्योति कपूर ने बताया कि पहले लोगों को अपने मनपंसद कपड़ो के लिये ​बड़े शहरों के लिये रूख करना पड़ता था लेकिन अब शोरूम के खुलने से ब्रांडेड गारमेंटस एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।

रेमण्ड,पार्क एवेन्यू, पीटर इंग्लैंड,कलर प्लस, पार्क्स,यूएस पोलो जैसी नामी गिरामी कं​पनियों के एक्सक्लूसिव शोरूम के खुलने से लोगों को अब काफी वैराइटी मिलेगी। श्री कपूर ने बताया कि विंटर बोनांजा के तहत ब्रांडेड रेडीमेड गारमेंटस में कई आफर चल रहे है। और कंपनिया 50 प्रतिशत की छूट तक दे रही है। उन्होने बताया कि शादी विवाह के सीजन में खरीददारी के लिये यहा ​कई बहुत सारी वैरायटी उपलब्ध है