उत्तराखंड के अनेक जिलों यथा- नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत आदि में फैले सबसे बड़े विश्वविद्यालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने छात्रों के लिए एक अच्छी शुरुआत की है। विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा पीएचडी की पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र अब घर बैठे प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आपको कुछ आवश्यक जानकारी प्रविष्ट करनी होगी जिसकी जांच करने के बाद आपको प्रमाणपत्र विश्वविद्यालय द्वारा भेज दिया जाएगा।
बताते चलें कि अभी तक छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नैनीताल स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय आना पड़ता था जिसमें उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विश्वविद्यालय की इस पहल से अब छात्रों के धन और समय की बचत होगी।