General Knowledge Quiz: भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है? जाने इसका जवाब यहां

General Knowledge Quiz: आज हम आपको ऐसे क्वेश्चन और उनके आंसर बताने वाले हैं जो बेहद अजीबोगरीब और अतरंगी भी हैं। इनका जवाब देना आसान…

Screenshot 20240326 180001 Google

General Knowledge Quiz: आज हम आपको ऐसे क्वेश्चन और उनके आंसर बताने वाले हैं जो बेहद अजीबोगरीब और अतरंगी भी हैं। इनका जवाब देना आसान नहीं होता लेकिन इनका आंसर आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि ऐसे क्वेश्चंस बड़े-बड़े कॉम्पिटेटिव एक्जाम में जरूर पूछे जाते हैं।

General Knowledge Quiz: जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स की नॉलेज होना बहुत जरूरी है। इनसे जुड़े सवाल हर जगह पूछे जाते हैं इनमें से कई सवाल एसएससी, बैंकिंग, रेलवे अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम में पूछे जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो। इन सवालों के जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए।

सवाल – बताएं आखिर दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
जवाब – दरअसल, रो नदी (Roe River) दुनिया की सबसे छोटी नदी है, जो अमेरिका में स्थित है।

सवाल – बताएं आखिर महात्मा गांधी ने किस राउंड टेबल समिट में हिस्सा लिया था?
जवाब – दरअसल, महात्मा गांधी ने दूसरे राउंड टेबल समिट में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन 1931 में हुआ था।

सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर किस देश को चीनी के कटोरे के रूप में जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि क्यूबा (Cuba) वो देश है, जिसे चीनी के कटोरे के रूप में जाना जाता है।

सवाल – क्या आपको पता है कि वो कौन सा फल है, जिसे आधा काट देने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है?
जवाब – बता दें कि वो फल है आलू-बुखारा, जिसे आधा काट देने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है।

सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आकिर भारत के किस शहर को हाईटेक सिटी के रूप में जाना जाता है?
जवाब – दरअसल, हैदराबाद को हाईटेक सिटी के रूप में जाना जाता है।

सवाल – भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब – बता दें कि भारत का सबसे बड़ा जिला कच्छ है, जो गुजरात राज्य में पड़ता है।