Trending Quiz : सामान्य ज्ञान सिर्फ इसलिए जरूरी नहीं होता क्योंकि वह परीक्षाओं में पूछा जाता है बल्कि सामान्य ज्ञान इसलिए भी जरूरी होता है ताकि आपका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ सके और आपके देश दुनिया के बारे में पता चल सके। आज हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब बताने वाले हैं जो आपकी परीक्षाओं में काफी काम आएंगे।
Trending Quiz : हम सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। इनसे जुड़े सवाल अक्सर ही बैंक, SSC, रेलवे, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा समेत तमाम परीक्षाओं में आते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ प्रश्न और उनके उत्तर लेकर आए हैं। जिनके बारे में शायद आपने नहीं सुना हो।
प्रश्न-1. .कौन सा जानवर है, जिसके दूध का कभी दही नहीं जमता?
उत्तर-ऊंटनी ही वो जानवर है, जिसके दूध का कभी दही नहीं जमता.
प्रश्न-2.भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया?
उत्तर- भारतीय संविधान में पहला संशोधन साल 1950 में हुआ था.
प्रश्न-3. एक हाथी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
उत्तर- एक हाथी के मुंह में 26 दांत होते हैं, जिसमें से उसके दो दांत बाहर की ओर निकले रहते हैं.
प्रश्न-4. फूल को फूलों की रानी कहा जाता है?
उत्तर-चमेली के फूल को फूलों की रानी कहा जाता है
प्रश्न-5. वह कौन सी आवाज है जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?
उत्तर-आपके खर्राटों की आवाज
प्रश्न-6. गंदा पानी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
उत्तर- गंदा पानी पीने से टायफायड बीमारी होती है.
प्रश्न-7. सर्वप्रथम किसने कहा कि, “स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” ?
उत्तर- स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है का नारा बाल गंगाधर तिलक ने दिया था.
प्रश्न-8. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
उत्तर- भारत की सबसे ऊंची पवर्त चोटी कंचनजंघा है. इसकी ऊंचाई 8,586 मीटर है. यह दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है.
प्रश्न-9. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
उत्तर- अरावली भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला है.
प्रश्न-10. सीमान्त गांधी किसे कहा जाता है?
उत्तर- सीमांत गांधी अब्दुल गफ्फार खान को कहा जाता है।