उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के B.Sc. (Cyber Security) 4th Semester के छात्र गौरव पाण्डे ने NIT Warangal से Artificial Intelligence and Machine Learning का Advance कोर्स किया पूर्ण

Gaurav pandey Bsc Cyber security course student of Uttarakhand Residential University, Almora completed Post Graduate Program in Artificial Intelligence & Machine Learning course from NIT…

WhatsApp Image 2020 05 07 at 10.44.49 AM

Gaurav pandey Bsc Cyber security course student of Uttarakhand Residential University, Almora completed Post Graduate Program in Artificial Intelligence & Machine Learning course from NIT warangal

उत्तराखण्ड आवासीय विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कम्प्यूटर विज्ञान स्नातक पाठयक्रम B.Sc. (Cyber Security) 4th Semester में अध्ययनरत छात्र गौरव पाण्डे ने Electronic and ICT Academy, Natonal Institute of Technology (NIT) Warangal और Edureka के सहयोग से आयोजित 1 वर्षीय आनलाईन लाईव पाठयक्रम Post Graduate Program in Artificial Intelligence & Machine Learning को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। भारत के टाॅप इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थान रखने वाले NIT Warangal के इस पाठयक्रम में चयन हेतु छात्र गौरव पाण्डे ने 3 स्तर की परीक्षा को उत्तीर्ण किया।

इस कोर्स के दौरान उन्हें Advance Computer Science, Python Fundamentals, Exploratory Data Analysis, Inferential Statistics, Supervised Learning, Regression Algorithm, Classification Algorithm, Unsupervised Learning, Deep Learning, Image Classification, Text Classification, Natural Language Processing, Machine Translation, Reinforcement Learning, Open-AI Gym आदि का ज्ञान दिया गया। गौरव अपने इस ज्ञान/अनुभव को विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों से भी साँझा कर रहें हैं। इस विशेष आनलाईन लाईव कोर्स में प्रतिभाग करने के लिए गौरव को विश्वविद्यालय की कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं High Speed इंटरनेट प्रयोग करने की सुविधा भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई थी। कोर्स के दौरान औद्यौगिक प्रशिक्षण के लिये गौरव का चयन गुरूग्राम स्थित IT कम्पनी Decision Point के लिए भी हुआ था। गौरव ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विश्वविद्यालय को दिया है।

गौरव पाण्डे की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 तेज प्रताप, कुलसचिव डाॅ0 बिपिन चन्द्र जोशी, वित्त अधिकारी मो० गुलफाम, पूर्व कुलपति प्रो0 एच0 एस0 धामी, विज्ञान स्नातक कोर्स पार्टन Bhumi IT Innovators के ललित तिवारी, कोर्स मेनेजर संजय तिवारी, समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं अन्य कोर्स पार्टनर्स ने शुभकामनायें प्रदान की है। कुलसचिव महोदय ने बताया कि विश्वविद्यालय में कौशल विकास आधारित अनेक रोजगारपरक पाठयक्रमों का संचालन किया जा रहा है तथा छात्रों की प्रगति विश्वविद्यालय के उददेश्यों को पूर्ण कर रहीे है। कहा कि विश्वविद्यालय सदैव शोध कार्य तथा नवाचार को बढावा देने का प्रयास करता है जिससे उत्तराखंड राज्य में पलायन के दंश को दूर किया जा सके। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि छात्र स्वरोजगार एवं स्वरोजगार के काबिल बन सके।

gaurav