अल्मोड़ा। जीआईसी नगरखान की 12 छात्राएं वर्ष 2015-16 की गौरादेवी कन्या धन योजना की धनराशि के लिए विभागीय चक्कर लगा रही हैं। विभागीय लापरवाही के चलते आज तक इन छात्राओं को धनराशि का भुगतान नहीं हो पाया है। अब ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015-16 में विद्यालय से 47 छात्राओं ने आवेदन किया था। इसमें 19 आवेदन फार्म आपत्तियां लगाकर वापस भेज दी गई थी। जिन्हें दोबारा प्रेषित किया गया जहां से 7 छात्राओं को धनराशि का भुगतान हुआ लेकिन 12 छात्राओं को अभी तक यह धनराशि नहीं मिली है। अभिभावकों ने इसे विभागीय लापरवाही बताते हुए सभी छात्राओं के प्रकरणों का निस्तारण कर उन्हें धनराशि उपलब्ध कराने और ऐसा नहीं करने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन में नारायण सिंह बिष्ट,गोपाल सिंह, शिवराज बनौला, प्रताप सिंह,दीवान राम आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।