उत्तराखण्ड में अब लोगों के कंधों से सिलिंडर का बोझ कम होने जा रहा है। दरअसल पर्वतीय राज्य उत्तराखण्ड के 9 जिलों मे पाइप लाइन के माध्यम से गैस की सप्लाई किये जाने की तैयारी चल रही है।
पीएनजीआरबी के सदस्य ने यह घोषणा की। उत्तराखण्ड में आबादी के आधार पर गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा इससे सभी पर्वतीय जिलो में गैस पाइप लाइन के माध्यम से घर घर पहुंच सकेगी।
आबादी के आधार पर गैस पाइप लाइन बिछाने का काम किया जायेगा। अब उत्तराखण्ड के पौड़ी,उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग,टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा चमोली और बागेश्वर जिलो में गैस की पाइप लाइन बिछाई जायेगी। उत्तराखण्ड के देहरादून,हरिद्वार,उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।