घर में हो रहे गैस रिसाव ने पकड़ी आग, चपेट में आने से प्रधान पति सहित दो की दर्दनाक मौत,

ताकुला ब्लाँक के सतराली की है घटना, पुलिस पहुंची अस्पताल अल्मोड़ा:- ताकुला ब्लाँक के सतराली क्षेत्र के पनेर गांव में दर्दनाक हादसे में दो बुजर्गों…

ताकुला ब्लाँक के सतराली की है घटना, पुलिस पहुंची अस्पताल

अल्मोड़ा:- ताकुला ब्लाँक के सतराली क्षेत्र के पनेर गांव में दर्दनाक हादसे में दो बुजर्गों की मैत हो गई| घटना घर में गैस रिसाव के चलते हुई और दो बुजर्ग इसकी चपेट में आ गए|
जानकारी के अनुसार गांव के जगदीश चंद्र कांडपाल 65 नें अपने घर में गैस रिसाव महसूस होने की बात पड़ोसी हेम लोहनी 60 को बुलाया कुछ देर बाद चूल्हा जलाया तो कमरे में फैले गैस ने झटके से आग पकड़ ली और दोनों बुजर्ग आग की चपेट में आ गए| ग्रामीण दोनों को ताकुला अस्पताल लाए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है| चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि शवों का पोस्चमार्चम कल कराया जाएगा, मृतक हेम लेहनी को प्रधान पति बताया जा रहा है|