गैस सिलेंडर हुआ लीक, होटल में लगी भीषण आग,लोगों ने भागकर बचाई जान

बुधवार को शाम के समय हरकी पैड़ी के सामने एक होटल में आग लग गई। आग लगती देख वहां मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।…

n6069165081715172319560ff8b00815db0908f36290ffd53352f90b90440711e9cde21b30204e279376beb

बुधवार को शाम के समय हरकी पैड़ी के सामने एक होटल में आग लग गई। आग लगती देख वहां मौजूद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से हटाया और आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि होटल में खाना बनाने के दौरान वहां एलपीजी सिलिंडर से गैस लीक हो गया जिस कारण वहां रखे सामान ने आग पकड़ ली। इस बीच कोई कुछ समझ पाता की आग ने विकराल रूप के लिया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं होटल का सारा सामान जलकर राख हो गया।