सोने जैसा महंगा हुआ लहसुन , खेतों से चोरी कर ले जा रहें चोर , देखें वीडियो

आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। सब्जी में स्वाद को बढ़ाने के लिए लहसुन का उपयोग किया जाता है। लेकिन इन…

2019 12largeimg07 Dec 2019 080937769

आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। सब्जी में स्वाद को बढ़ाने के लिए लहसुन का उपयोग किया जाता है। लेकिन इन दिनों लहसुन के दाम सातवें आसमान पर पहुंच चुके है।

पिछले हफ्तों से लहसुन के दामों में तेजी से उछाल आया है। भुवनेश्वर की मंडी में लहसुन की कीमत 400 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई है। बता दें की लहसुन की फसल खराब होने से इसकी कीमतों में उछाल आया है। आम लोगों की रसोई से तो लहसुन गायब ही हो गया है। वही इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जो कि उज्जैन का बताया जा रहा है।

जिसमें एक किसान कह रहा है कि उसके खेत से किसी ने लहसुन चुरा लिया है। बताया जा रहा है रात के समय दो लोग आए और गांव से किसान के खेत से चार से पांच बोरी लहसुन उखाड़ ले गए। इस वीडियो पर लोग कमेंट भी खूब कर रहें हैं।

https://www.instagram.com/reel/C2zxsWlyN39/?igsh=azJtbWYxNWlxdm10