केदारनाथ गर्भगृह में सोना लगाने संबंधी विवाद की होगी जांच, आदेश जारी

केदारनाथ। विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना मढ़ने के मामले में चल रहे विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

केदारनाथ। विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोना मढ़ने के मामले में चल रहे विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले की जांच कमिश्नर गढ़वाल को सौंप दी गई है। जानकारी के अनुसार इस जांच कमेटी में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ ही एक सुनार को भी शामिल किया जाएगा।

मामले पर उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गर्भगृह में सोना मढ़ने का काम भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों की देख-रेख में किया गया था। दानदाता ने अपने स्तर से ज्वेलर्स से तांबे की प्लेटें तैयार करवाईं। फिर उन पर सोने की परतें चढ़ाई गईं। सोना खरीदने से लेकर गर्भगृह की दीवारों पर मढ़ने तक का पूरा काम दानदाता ने ही कराया। विपक्षी दल उसे बेवजह तूल दे रहे हैं। बताया गया कि जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।