संस्कृति निदेशालय देहरादून के सामने लोक कलाकार बैठे धरने में,गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और सौरभ मैथानी ने दिया समर्थन

उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने अपनी मांगों को लेकर संस्कृति निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू कर दिया। लोक कलाकार महासंघ के बैनर…

Garh Ratna Narendra Singh Negi and Saurabh Maithani Supported Folk Artists' Protest

उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने अपनी मांगों को लेकर संस्कृति निदेशालय देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज से शुरू कर दिया। लोक कलाकार महासंघ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन को अब गढ़ रत्न लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक सौरभ मैथानी का भी समर्थन मिल गया है।

लोक कलाकारों ने
संस्कृति विभाग पर अनियमितताओं और लोक कलाकारों के साथ अन्याय का आरोप लगाया। कलाकारों का आरोप है कि उनके कार्यक्रमों का भुगतान दो-दो साल से नहीं किया गया है, और उनके बिलों में अनियमित कटौती की जा रही है।

◆ संस्कृति विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

लोक कलाकारों का कहना है कि संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार जब भी लोक कलाकारों के मानदेय में वृद्धि करता है, तो उत्तराखंड का संस्कृति निदेशालय भी अपने नियमों के अनुसार इस बढ़ोतरी को लागू करने के लिए बाध्य होता है। लेकिन पिछले दो वर्षों से मानदेय बढ़ाए जाने के बावजूद कलाकारों को पुरानी दरों पर ही भुगतान किया जा रहा है।

कलाकारों ने लगाए ये आरोप
◆ कलाकारों की मेहनत का नहीं मिल रहा उचित मूल्य
लोक कलाकारों का कहना है कि उनके परिश्रम का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा है। भुगतान में देरी और कम दर पर काम कराने की वजह से वे आर्थिक रूप से परेशान हैं। उनकी मांग है कि बकाया राशि जल्द से जल्द जारी की जाए और भविष्य में भुगतान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।

◆ नेगी और मैथानी के समर्थन से बढ़ी उम्मीदें

गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और सौरभ मैथानी जैसे प्रतिष्ठित कलाकारों का समर्थन मिलने से इस आंदोलन को और अधिक बल मिल गया है। अब सभी की नजरें उत्तराखंड सरकार पर टिकी हैं कि वह लोक कलाकारों की इस पीड़ा पर कब और कैसे निर्णय लेती है।

कलाकारों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक यह धरना जारी रहेगा।

लोक कलाकारों का आंदोलन, संस्कृति विभाग अनियमितता, नरेंद्र सिंह नेगी, सौरभ मैथानी, उत्तराखंड सरकार, संस्कृति निदेशालय, लोक गायक, मानदेय भुगतान, कलाकार महासंघ