अल्मोड़ा। गणतंत्र दिवस कें मौके पर पुलिस लाइन में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। यहां विभिन्न विभागों की ओर से आकर्षक झांकियों के अलावा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।
यहां परेड की सलामी लेते हुए मुख्यअतिथि जनपद प्रभारी मंत्री डा0 हरक सिंह रावत ने कहा कि कि आज के इस पावन अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं एवं राज्य आन्दोलनकारियों को शतःशत नमन करते हुये प्रदेश की खुशाहली के लिये संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का शीर्ष राज्य बनाने का हमें संकल्प लेना होगा यह तभी सम्भव होगा जब इसमें जन सहभागिता होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी की लडाई में जनपद अल्मोड़ा का विशेष योगदान रहा है इसकी भावना को बलवती बनाने के उददेश्य से प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा विशेष सहयोग दिया जा रहा है।
इस अवसर पर केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का संदेश देता है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने के लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लेना होगा। कृषि एवं उद्यानीकरण को बढावा देने के साथ ही स्थानीय उत्पादो के उत्पादन से पलायन को रोकने के लिये कार्य करना होगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2018 दिये गये जिनमें केदारनाथ आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0एन0 मीणा एवं कोसी संवर्द्धन को एवं रूपान्तरण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी, उपखण्ड शिक्षाधिकारी गीतिका जोशी को पुरस्कार दिये गये। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रानीखेत नवीन मिश्रा को एवं श्रीमती हंसी भट्ट एएनएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलादेवी को भी यह पुरस्कार दिये गये। इस अवसर पर क्रास कन्ट्रीरेस के विजेता प्रतिभागों को भी पुरस्कार वितरित किये गये।
पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य परेड में पुलिस, एन0सी0सी0, सी0पी0यू0, एस0डी0आर0एफ0, एस0एस0बी0 के जवानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया निकाली गयी जिसमें प्रथम स्थान पर आजीविका परियोजना, द्वितीय स्थान पर ग्राम्या परियोजना एवं तृृतीय स्थान पर आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की झांकी रही। इसके अलावा स्वास्थ्य, वन, उद्यान, विवेकानन्द, कृषि अनुसंधान संस्था, एकीकृत आजीविका, उद्योग, स्वजल आदि विभागों द्वारा झांकी निकाली गयी। इस अवसर पर ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता, जूडो कराटे व दहेज उत्पीड़न सहित अनेक मनमोहक नाटक का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस विभाग द्वारा नशा प्रवृत्ति को रोकने, सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सजग रहने, यातायात के नियमों का पालन करने सहित अनेक कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, उपजिलाधिकारी विवेक राय, तहसीलदार खुशबू आर्या, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, सुभाष पाण्डे, रवि रौतेला, द्वितीय कमान अधिकारी एस0एस0बी0 एस0सी0 जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, वन संरक्षक आई0पी0सिंह, वनाधिकारी सिविल जे0पी0सिंह, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कमल राम, रानीखेत वीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, महेश परिहार सहित अनेक गणमान्य लोग व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
70 वां गणतंत्र दिवस को जनपद भर में पूर्ण हर्षाेउल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया। जिला कार्यालय झण्डारोहण करते हुये जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि हमारे अमर शहीदों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमें आजादी दिलायी उनके बलिदान को हमें व्यर्थ नहीं जाने देना होगा। उन्होंने कहा कि जनपद को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिये सभी लोगों को मिल जुलकर कार्य कराना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केवल सती, गिरीश मल्होत्रा, प्रताप सिंह सत्याल, अख्तर हुसैन, पी0सी0 तिवारी, भूपेन्द्र मेहता, जे0सी0 दुर्गापाल आदि ने अपने विचार रखते हुये देश की खुशहाली के लिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि हमें देश एवं प्रदेश के विकास के लिये आगे आकर कार्य करना होगा।
इस अवर पर आनन्द सिंह ऐरी, सैनिक कल्याण के पी0जी0 गोस्वामी, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, दीप भट्ट, कोषाधिकारी प्रकाश पंत, आबकारी अधिकारी दुर्गेश त्रिपाठी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित कलैक्ट्रेट परिसर के अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व नन्दादेवी प्रागण से प्रातः 8 बजे प्रभात फेरी निकाली गयी जिसमें डाइट के डी0एल0एड0 प्रशिक्षु वे अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन उपजिलाधिकारी विवेक राय ने किया। प्रातः प्रभातफेरी में अपर जिलाधिकारी के0एस0 टोलिया, उपजिलाधिकारी विवेक राय, जे0सी0 दुर्गापाल, गिरीश मल्होत्रा, आन्दन सिंह बग्डवाल, प्रताप सिंह सत्याल, रवि रौतेला, कंचना भट्ट, कैलाश गुरूरानी, पूरन रौतेला उपस्थित थे।
इधर अन्य कई संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। हवालबाग में उज्ज्वल आजीविका स्वायत्त सहकारिता में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया। प्रतिनिधि डीसी जोशी, सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यालय में भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया।