गणपति को किया विदा

हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट टनकपुर (चम्पावत )। यहां पूरे जिले भर में गणपति बप्पा को लोगो ने पूरे हर्षोल्लास के साथ विदा किया,…

ganesh mahotsav

हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट
टनकपुर (चम्पावत )। यहां पूरे जिले भर में गणपति बप्पा को लोगो ने पूरे हर्षोल्लास के साथ विदा किया, मुख्यालय में लोगो ने अपने घरों से बप्पा को विदा किया तो किया ही वही आर्मी के जवानों ने भी पूरे धूम धाम के साथ बप्पा की शोभा यात्रा निकाली तथा विसर्जित किया। टनकपुर और बनबसा में भी लोगो ने बड़े ही उल्लास के साथ बप्पा की शोभा यात्रा निकाली, लोगो ने नाच गाने के साथ बप्पा को विदा किया वही गणपति से जल्द वापिस आने की विनती भी की।