अल्मोड़ा में पुलिस कार्रवाई के बावजूद रुक नहीं रही है मादक पदार्थों की तस्करी, 3 लाख के गांजे के साथ 4 युवक किए गिरफ़्तार

अल्मोड़ा-: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत उ0नि0 सुनील सिंह धानिक,…

IMG 20190131 WA0041

अल्मोड़ा-: एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, का0 अनिल मनराल थाना सल्ट कांस्टेबल मनमोहन सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र कुमार पाल एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या-डीएल- 08 -सीजे -8432 हाॅण्डा सिटी कार को थाना गेट के सामने चैक किया गया दिया तो जैनी पुत्र एलीथियस निवासी ग्राम हनुमान नगर केजीके काॅलेज मुरादाबाद थाना मझौला मुरादाबाद उ0 प्र 0 के कब्जे से 02 प्लास्टिक के कट्टों में 24 किलो 200 ग्राम गांजा तथा धर्मेन्द्र सिंह पुत्र श्री खिलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम अडोला माफी पो0 भारतल मदापुर थाना कोतवाली सम्बल उ0 प्र0 के कब्जे से 29 किलो 250 ग्राम गांजा और शेखर वर्मा पुत्र हरिपाल वर्मा ग्राम हरथला रामलीला मैदान सिविललाईन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से 25 किलो 150 ग्राम गांजा एवं विषाल कश्यप पुत्र गौरी शंकर निवासी हनुमान नगर लाईन पार थाना मझौला मुरादाबाद उत्तर प्रदेष के कब्जे 5 किलो 20 ग्राम गांजा (कुल 83 किलो 620 ग्राम गांजा कीमत 308000 रूपये) बरामद कर थाना सल्ट में मु0अ0सं0-05/19 धारा 20/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रही कार को सीज किया गया है।