Ganja more than five and a half lakhs recovered in BhatroujKhan, two people of Kaladhungi arrested
अल्मोड़ा, 16 सितंबर 2022- भतरौंजखान थाना क्षेत्र के मोहान में पुलिस ने 39 किग्रा से अधिक कीमत का गांजा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बीते दिवस सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान के निरीक्षक संजय पाठक की पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर मरचुला की तरफ से आ रहे वाहन संख्या- UK-06 AA-5336 स्वीफ्ट डिजायर कार को रोका , जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, कार को चैक करने पर तीन कट्टो में 39.320 किग्रा गांजा बरामदहुआ।
उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले में थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक ने बताया कि दोनों आरोपी गांजा मरचुला क्षेत्र से अधिक दामों में बेचकर अधिक धन कमाने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
1-तरसेम सिंह पुत्र स्व0 धरम सिंह निवासी बिशनपुर, पो0 बेलपड़ाव, थाना कालाढुगी, जिला नैनीताल।
2-जीवन आर्या पुत्र गोपाल राम. निवासी रतनपुर, पो0 बेलपड़ाव, थाना थाना कालाढुगी, जिला नैनीताल।
कुल बरामदगी- 39.320 किलोग्राम गांजा।
कीमत- 5,89,800 रुपये लगभग
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में यह थे शामिल
- थानाध्यक्ष निरीक्षक संजय पाठक, थाना भतरौजखान।
- कानि0 अरविन्द सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 संदीप सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 जितेन्द्र सिंह, थाना भतरौजखान।
- कानि0 चालक प्रकाश सिंह, थाना भतरौजखान