Gangubai Kathiawadi release होने से पहले ही आई विवादों में, यहां लोगों ने जमकर किया फिल्म का विरोध

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की most awaited फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) release होने से पहले ही विवादों में आ गई है। लोगों…

Gangubai Kathiawadi in controversy even before its release

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की most awaited फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) release होने से पहले ही विवादों में आ गई है। लोगों में जहां एक ओर इस film को लेकर craze देखने को मिल रहा था।

वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों को इस film के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है। दर असल फिल्म के खिलाफ कमाठीपुरा के स्थानीय लोगों ने आज हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जिस तरह से कमाठीपुरा को film में दिखाया गया है वह गलत है।


लोगों का आरोप है कि कमाठीपुरा में 42 गलियां हैं जिनमे करीब 30 हज़ार लोग रहते हैं। जबकि, सिर्फ तीन गलियों में ही sex workers रहते हैं। इसके अलावा लोगों का ये भी कहना है कि कमाठीपुरा से उन सभी का 250 साल पुराना रिश्ता है। यहां कई engineering, pilot, doctor भी रहते हैं। लेकिन फिल्म में जिस तरीके से कहानी को दर्शाया गया है, उसकी वजह से उनकी बदनामी हो रही है।


स्थानीय लोगों ने ये आरोप भी लगाया कि कमाठीपुरा के नाम से बच्चों को नौकरियां नहीं मिलती। Interview में भी उनके बच्चों को बुरा-भला सुनना पड़ता है। इन सभी कारणों की वजह से प्रदर्शन कर रहें लोगों का कहना है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फ़िल्म पर रोक लगाई जाए। वहीं film पर रोक लगाने की मांग करते हुए सबने अपने हाथ में बैनर्स लेकर रोड पर प्रदर्शन करना शुरी कर दिया।


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि संजय लीला भंसाली की कोई film release होने वाली हो और उसको लेकर लोग प्रदर्शन करने लगे हो। इससे पहले भी जब संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ release होने वाली थी, तब इस फिल्म को लेकर भी लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। हालांकि बाद में मामला शांत होने पर लोगों की मांग को पूरा करते हुए इस फिल्म में कुछ बदलाव किए गए थे और इसे release करने की अनुमती भी दे दी गई थी।