उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो ट्रेवल्स गिरा नदी में आठ की मौत

उत्तरकाशी :- उत्तरकाशी में गंगोत्री सुनगर भुक्की के बीच एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है| इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौके पर…

IMG 20181005 WA0034

उत्तरकाशी :- उत्तरकाशी में गंगोत्री सुनगर भुक्की के बीच एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है| इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गर्इ है। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम राहत-बचाव में जुट गर्इ है। 
उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री राजमार्ग पर सुनगर और भुक्की के बीच यात्रियों से भरी टेंपो ट्रेवलर अचानक अनियंत्रित हो गया और खार्इ में गिर गया। हादसे में आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि ये यात्री गुजरात के राजकोट के हैं। 
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गर्इ है। टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए शवों को खार्इ से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।