9 अप्रैल 2021
नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 का कहर जारी है। यहां सर गंगाराम अस्पताल में 31 डॉक्टरों के कोरोना (Corona) संक्रमित होने की सूचना है। वही एम्स प्रशासन ने भी एहतियातन कल से जरूरी सर्जरी करने का फैसला लिया है।
बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों में तेजी देखी गई है। बीते एक दिन में 7 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना (Corona) पॉजिटिव आई है। इनमें से 5 को अस्पताल भर्ती कराया गया है जबकि 32 को होम आइसोलेट किया गया है।
खबर में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि सर गंगाराम अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर कोरोना (Corona) वायरस से संक्रमित हुए हैं। और अधिकतर डॉक्टर्स में कोरोना के हल्के लक्षण देखे गये है। इनमें से 5 को अस्पताल जबकि 32 को होम आइसोलेशन में भेजा गया हैं।
यह भी पढ़े…
Corona update- शनिवार को अल्मोड़ा में 31 नये पॉजिटिव केस, पढ़े पूरी खबर
कोविड—19 के बढ़ते मामलों के बीच एम्स दिल्ली ने लिया यह निर्णय
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एम्स प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। अब कल यानि 10 अप्रैल से एम्स में केवल जरूरी मामलों में ही सर्जरी की जायेगी।