नकुल पंत लोहाघाट। काली कुमाऊं गुमदेश कोट बसान निवासी गणेश राम आर्थिक परेशानियों के चलते अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। बीते 4 वर्ष पूर्व पैर के कैंसर से पीड़ित गणेश जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता है।
50 वर्षीय गणेश राम को आर्थिक तंगी से जूझते हुए लंबा समय बीत गया है। अब तक घर में कमाने वाला एक मात्र वही व्यक्ति था जिस के बीमार होने के बाद से पूरा परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया है। जिंदगी की जंग लड़ रहे गणेश के परिवार में उसकी पत्नी आशा देवी के ऊपर अतिरिक्त बोझ आन पड़ा है।
दर-दर इलाज के लिए भटकने बाद भी जब गणेश की पत्नी आशा की सारी आशाएं टूट गई तो वह उत्तरा न्यूज़ कार्यालय पहुंची ।
तब आपके प्रिय न्यूज़ पोर्टल उत्तरा न्यूज़ ने छः जून को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर की डीएम तथा सी एम एस चम्पावत ने संज्ञान लेते हुए मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया है।रेडक्रॉस की ओर से यात्रा किराये की व्यवस्था की जा रही है।
अब मरीज के दवा खर्च आदि के लिए परिवार की ओर से इस खबर के माध्यम से गुहार लगाई गई है।
उत्तरा न्यूज़ आप सभी सहयोग कर्ताओं से अपील करता है कि कैंसर की जंग लड़ रहे गणेश राम को आर्थिक सहयोग कर उनके उचित इलाज में मदद करें।
आप गणेश राम की पत्नी के बैंक खाते में सहायता राशि भेज सकते हैं तथा मोबाइल नंबर 8449343056 से संपर्क भी कर सकते हैं।
Name: ASHA DEVI w/o GANESH RAM
ACCOUNT NO: 35804033818
BRANCH CODE: 2569
BRANCH NAME: STATE BANK OF INDIA LOHAGHAT