अल्मोड़ा, 02 अक्टूबर 2020- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में गाँधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर झंडारोहण के साथ ही गांधी दर्शन पर चर्चा की गई।
समारोह के दौरान प्रातः 9:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की संगीत शिक्षिका पुष्पा कपिल ने गाँधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिए” की सुंदर प्रस्तुति दी।
Almora- आजीविका संवर्द्धन कार्य को गति प्रदान कर रही जागनाथ जायका स्वायत्त सहकारिता
प्रातः 09:30 बजे व्याख्यान सभा का आयोजन किया गया जिसमें झंडारोहण के पश्चात सर्वप्रथम विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया प्रभारी घनश्याम शर्मा ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
तत्पश्चात शिक्षक नकुल देउपा ने सभा को संबोधित करते हुए महात्मा गाँधी जी (Gandhi Jayanti) के जीवन के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से सबको सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाने की शिक्षा दी।
कार्यक्रमों के अंत में विद्यालय की प्राचार्य डॉ. माला तिवारी ने विद्यालय कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में गाँधी-दर्शन ही एक मात्र विकल्प है उन्होंने बताया कि गाँधी जी (Gandhi Jayanti) ने विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाया था इसीलिए 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है अंत में उन्होंने सबको गाँधी जी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।