आप कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी(galwan ghati) में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

galwan ghati

IMG 20200620 WA0032
IMG 20200620 WA0032 1

आप कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी(galwan ghati) में शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा,20जून 2020- आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी (galwan ghati) में चीनी सैनिकों की कायराना हरकत के विरोध प्रदर्शन किया.

कार्यकर्ताओं से शहीद हुए भारतीय सैनिकों के समर्थन में श्रद्धांजलि सभा की और कहा कि भारतीय सेना की शौर्यगाथा हमेशा देश के लिए प्रेरणादायक रहा है.

galwan ghati

इस मौके पर आप कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में(galwan ghati) चीन की कायराना हरकत पर आक्रोश जताते हुए नारेबाजी की और सरकार से माँग की कि चीन को उसकी कायराना हरकत का मुँह तोड़ जबाब देना चाहिए.


इस अवसर पर अखिलेश टम्टा, एन एल साह,आशीष जोशी,नलिन लोहनी, सुधीर कुमार,मनोज गुप्ता,विजय चौधरी,संजय पांडे,नवीन चन्द्र, देव सिंह टंगड़िया,मनोज कुमार, भुवन चन्द्र जोशी,रवि कुमार महिपाल प्रसाद,और पीयूष शामिल थे.


इधर शुक्रवार की सांय कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर कैंडिल जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

खबरों की ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को क्लिक कर चैनल को सबस्क्राइब व लाइक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw