ब्रेकिंग:- पार्षद प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न बदले, मत पत्र में गलत प्रिंट हुए चुनाव चिह्न , आरओ के निलंबन की संस्तुति

विवाद के बाद मौके पर एकत्र हुई भीड़ डेस्क:- काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में चुनाव मतदान रोकना पड़ा कारण प्रत्याशियों के नाम के आगे…

विवाद के बाद मौके पर एकत्र हुई भीड़

डेस्क:- काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में चुनाव मतदान रोकना पड़ा कारण प्रत्याशियों के नाम के आगे चुनाव चिन्ह गलत प्रिंट होने की सूचना सामने आई| मामले की जानकारी सामने आने के बाद यहाम चुनाव रोक दिया गया है अब सोमवार यानि कल यहां वोट पडे़ंगे| मेयर के लिए वोटिंग जारी है|
मामले में आरओ डा. जीएस धामी के निलंबन की संस्तुति जिला निर्वाचन अधिकारी ने की| समय पर सूचना न देने वालो पर भी कार्रवाही की बात कही है|
घटनाक्रम के अनुसार ऊधम सिंह नगर में काशीपुर के वार्ड नंबर 31 में पार्षद पद के चुनाव प्रत्याशियों के मतदान पत्र पर गलत सिंबल छपने के बाद जमकर हंगामा हुआ| यहां दो निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आपस में बदल कर छपने की शिकायत आई| निर्दलीय प्रत्याशी नजमी का चुनाव चिन्ह ‘पंखा’ था उसकी जगह मतपत्र पर ‘सिलेंडर’ छपकर आ गया और निर्दलीय प्रत्याशी बिलाल का चुनाव चिन्ह ‘सिलेंडर’ था उसकी जगह ‘पंखा’ छपकर आ गया. इस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पीठासीन अधिकारी ने यहां मतदान निरस्त करने की सिफ़ारिश की जिसके बाद चुनाव निरस्त कर दिया गया. वार्ड नंबर 31 में अब सोमवार को मतदान होगा|