बागेश्वर (Bageshwar) से भी गैरसैंण मंडल बनाएं जाने का विरोध शुरू हो गया है। आज जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कवि जोशी के नेतृत्व में बागेश्वर स्थित गांधी पार्क स्टेशन रोड में गैरसैंण मंडल बनाने के विरोध में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़े..
Almora गैरसैंण कमिश्नरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना
बागेश्वर (Bageshwar) में पयर्टन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास करें- जिलाधिकारी
कवि जोशी ने कहा कि हम कुमाऊनी है और हमारी मातृ भाषा कुमाऊनी है। अल्मोड़ा और बागेश्वर (Bageshwar) ऐसे दो ही जिले है जहाँ पूर्ण रूप से कुमाऊनी भाषा बोली जाती है ऐसे में राज्य सरकार का हमे जबर्दस्ती गैरसैंण मंडल में शामिल करना हमारी पूर्वजो, स्वत्रंत्रता सेनानियों, राज्य आन्दोलनकारियो व कुमाऊ की जनता की भावनाओं पर आत्मघात है जिसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा।
इस दौरान अंकुर उपाध्याय जिला प्रवक्ता, रिजवान खान जिला वरिष्ठ महासचिव, उमेश मनराल जिला वरिष्ठ महासचिव, रोहित खैर नगर अध्यक्ष , कमल कोरंगा ब्लॉक महासचिव, आशीष पाल, संस्कार खैर, दर्शन आगरी, नंदन कोरंगा, पंकज पांडेय, पंकज लोहनी, धीरज गड़िया, अंकित नगरकोटी, नागेन्द्र मनवाल, अमन, दिव्याशु कुमार आदि लोग मौजूद रहे।