गैरसैण: मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे के बाद गैरसैंण में चल रहा आमरण अनशन खत्म

गैरसैंण:: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की माग को लेकर गैरसैण में चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की इस्तीफे…

गैरसैंण:: मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की माग को लेकर गैरसैण में चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है। मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल की इस्तीफे की मांग को लेकर के गैरसैंण के रामलीला मैदान में बीते 11 मार्च से पूर्व सैनिक भुवन कठैत आमरण अनशन कर रहे थे। उसके बाद प्रदेश किसान मंच के अध्यक्ष व देवलचौड़ निवासी कार्तिक उपाध्याय और भिकियासैंण जनपद अल्मोड़ा निवासी कुसुमलता बौड़ाई भी आमरण अनशन पर बैठ गए थे। रविवार देर शाम वयोवृद्ध राज्य आंदोलनकारी धूमा देवी ने जूस पिलाकर अनशनकारियों का अंनशन तुड़वाया। आज ही अनशनकारियों ने रक्त से राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा था।
अनशन समाप्ति के बाद उत्तरा न्यूज से बात करते हुए अनशनकारी पूर्व सैनिक भुवन कठैत ने आंदोलन खत्म होने की पुष्टि की और कहा कि उत्तराखंड के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply