गैराड़ मंदिर में हुए कई कार्यक्रम,भंडारे में सैकड़ो लोगों ने लिया प्रसाद

अल्मोड़ा:- श्री कलविष्ट डाना गोलू गैराड़ धाम में शीर्ष मंदिर कफड़खान से गैराड़ धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई| कलश यात्रा में क्षेत्र के…

IMG 20181019 WA0083

IMG 20181019 WA0082
अल्मोड़ा:- श्री कलविष्ट डाना गोलू गैराड़ धाम में शीर्ष मंदिर कफड़खान से गैराड़ धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई| कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया| इसके बाद मंदिर में भजन कीर्तन व गोलज्यू की जगन लगाई गई|

IMG 20181019 WA0083

बाद में सामुहिक कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया| इस मौके पर डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट, दर्शन भोज, महेश देवड़ी, विरेन्द्र भोज, देव सिंह पिलख्वाल, संयोजक एस लाल, कांग्रेस जिला महामंत्री दिनेश पिलख्वाल, मदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह, जगदीश सिंह, नरेश बाराकोटी, महेश ठठोला, नरेश बाजपेयी, खड़क सिंह, किशन सिंह, विनोद सिंह, चंदन लाल टम्टा, उम्मेद सिंह आदि मौजूद थे|