गैराड़धाम मे दूसरे दिन भी हुए कई आयोजन,अवशेष कार्यों के लिए सांसद प्रदीप टम्टा ने दिए तीन लाख

अल्मोड़ा। श्री कलबिष्ट डाना गोलू के नवर्मित मंदिर में दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन का कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा…

gairad
gairad

अल्मोड़ा। श्री कलबिष्ट डाना गोलू के नवर्मित मंदिर में दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दूसरे दिन का कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने किया। टम्टा ने लोगों के प्रयास की सराहना की और अवशेष कार्यों व टिन शेड के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की।
पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी लोगों की प्रयास की सराहना की। यह उद्घाटन समारोह तीन दिन चलेगा। बुधवार को इसका भंडारे के साथ समापन होगा। इस मौके पर पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष् मोहन सिंह महरा,राजेन्द्र बाराकोटी,विरेन्द्र भोज,रमेश बिष्ट,देव सिंह,मोहन,दिनेश पिलख्वाल,एमलाल,महेश देवड़ी,उम्मेद सिंह,सुशीला मेहता,हर सिंह,राम सिंह नगरकोेटी,
शिब्बू मेहरा,चन्दन कुमैंया,खीम राम,बलवंत टम्टा,पूरन देवड़ी,दिवान राम,हर्ष सिंह, विनोद सिंह आदि मौजूद थे।