पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ में थल क्षेत्र के गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मामले की कवरेज के दौरान डॉक्टर द्वारा पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर जिलभर में पत्रकारों में रोष व्याप्त है। अभद्रता की घटना के विरोध में बुधवार को पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने जिला मुख्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता की और आरोपी डॉक्टर के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की।
यह घटनाक्रम तब सामने आया जब गौचर स्वास्थ्य केंद्र में लेजम गांव से एक बुजुर्ग मरीज उपचार के लिए आए। आरोप है कि पेशाब की थैली लगाने के लिए मरीज के परिजनों से अस्पताल स्टाफ ने 300 रुपए ले लिए। इससे विवाद पैदा हो गया और परिजन, लेजम के ग्राम प्रधान भावेश चंद व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकार भी अस्पताल पहुंच गए। मरीज पक्ष ने मामले की शिकायत स्टाफ तथा डाक्टर से की।
जानकारी के अनुसार पैसे लेने की बात पर अस्पताल के कर्मचारी एक दूसरे पर आरोप मढ़ने लगे। विवाद बढ़ने पर संविदा पर तैनात महिला डॉक्टर योगिता ने मरीज पक्ष से वार्ता के लिए कुछ लोगों को अपने कक्ष में बुलाया।
इस दौरान एक पत्रकार की हैसियत से मामले को कवर करने और मरीज पक्ष के आग्रह पर कि उनकी बात को गंभीरता से सुना जाए महेंद्र जंगपांगी भी वार्ता कक्ष में पहुंचे।
एक दैनिक अखबार से जुड़े और पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की थल इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र जंगपांगी का कहना है कि कक्ष में जाते ही महिला डॉक्टर ने उनसे अपमानजनक भाषा में बात की और अभद्र तरीके से कक्ष से बाहर जाने के लिए कह दिया। अभद्रता के विरोध में थल सहित जनपद भर के पत्रकारों ने रोष जताया।
इधर बुधवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ डॉ एचएस ह्याॅंकी से मामले की शिकायत की। मांगपत्र में कहा गया कि गौचर स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर तैनात महिला चिकित्सक के कार्य व्यवहार को लेकर पहले भी शिकायतें मिलती रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पूरे मामले को लेकर चिकित्सक के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
सीएमओ डॉ एचएस ह्याॅंकी का कहना है कि मामले में जांच और वार्ता के लिए मंगलवार को उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरके जोशी को थल भेजा गया था। जल्द ही मामले का उचित समाधान किया जाएगा। पत्रकार एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती, महासचिव भक्त दर्शन पांडे, यशवंत महर, राकेश पंत, राजेश पंगरिया, अशोक पाठक, मनोज चंद, हिमांशु जोशी, विपिन गुप्ता आदि शामिल थे।