उत्तराखंड में वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खातों में भेजी गई धनराशि

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खातों में ₹12 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से…

news

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वात्सल्य योजना के तहत 6 हजार बच्चों के खातों में ₹12 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर किये है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट चिल्ड्रन पॉलिसी बनाने के साथ ही राज्य स्तरीय स्पॉन्सरशिप ट्रस्ट गठन की संभावनाएं तलाशने की भी दिए निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लिंगानुपात में सुधार के लिए जिलाधिकारियों के अध्यक्षता में टास्क फोर्स के गठन के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रति सामाजिक जागरूकता के प्रसार एवं राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों की स्थापना पर ध्यान देने की है जरूरत है।