Preparation of fund dedication campaign for Ram mandir Nirman
भिकियासैंण, 28 दिसंबर 2020- श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Ram mandir Nirman) निधि समर्पण अभियान के तहत रानीखेत जिले के विभिन्न विकासखंडों में अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोलियों के गठन का कार्य चल रहा है।
इसी क्रम में भिकियासैंण विकास खंड की बैठक सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन्न हुयी।रविवार को शिशु मंदिर सभागार में हुई बैठक में आरएसएस के जिला प्रचारक राकेश चन्द्र और विभाग कार्यवाह सुरेशानदं ने बताया राम जन्म भूमि मंदिर (Ram mandir Nirman)निधि समर्पण अभियान के तहत “हम प्रत्येक गाँव में हर परिवार तक पहुँच कर समाज में गौरव भाव जागृत कर सकते हैं “।
उन्होंने सभी न्याय पंचायतों में टोलियाँ बनाने हेतु जिम्मेदारी सौपी है।
दर्दनाक हादसा (Road accident): खाई में गिरा वाहन, महिला की मौत चालक लापता
उन्होंने बताया कि दस, सौ और हजार रूपये के कूपन के रूप में और उससे ऊपर रसीद होगी और दान दाता के संग्रहण के लिए श्रीराम मंदिर का फोटो और प्रपत्र दिया जायेगा जिसे वह अपने घर पर रखेगा तथा उस पर आने वाली पीढियां गर्व करेगीं।(Ram mandir Nirman)
बैठक में संघ जिला सेवा प्रमुख रघुवर सिंह, आनंद बल्लभ, डॉ केएस रावत,शंकर फुलारा, दिनेश घुघत्याल,डॉ मुकेश गुप्ता,ललित जोशी, निर्मला शर्मा, संदीप खुलबे, दिनेश चन्द्र, त्रिलोक सिंह, मदन मेहरा, जगत बिष्ट,पवन, सोबन मावड़ी, लीला बिष्ट, टीडी शर्मा, रमेश चन्द्र सिंह, हरेन्द्र मावड़ी, बालम सिंह, उर्बा दत्त सत्यबली, ईश्वर भंडारी, हरी प्रकाश, चन्द्र शेखर, गंगा दत्त, बालम नाथ, दिनेश उप्रेती आदि मौजूद थे ।
उत्तरा न्यूज के ताजा तरीन वीडियो के लिए यूट्यूब के इस लिंक को सब्सक्राइब करें