Almora: यहां एफएसटी ने बंद मकान से बरामद की 10‌ लाख की शराब

रानीखेत, 19 जनवरी 2022- रानीखेत के देवलीखेत में एक घर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। विधान सभा सामान्य निर्वाचन के…

Almora Here FST recovered liquor worth 10 lakhs from the closed house

रानीखेत, 19 जनवरी 2022- रानीखेत के देवलीखेत में एक घर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।


विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रानीखेत में नियुक्त फ्लाइंग स्कार्ट टीम व एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने यह कार्रवाई की है। टीम ने बुधवार को एक बंद मकान से यह लाखों की शराब पकड़ी।


संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में तहसील रानीखेत के राजस्व क्षेत्र में ग्राम देवलीखेत से एक बन्द मकान के अन्दर से यह शराब पकड़ी।


पुलिस के अनुसार मकान मोहन सिंह पुत्र स्व० कुन्दन सिंह निवासी देवलीखेत का है। जिसमें मैकडवल्स रम बोतल की 88 पेटी मैकडवल्स रम अद्धे की 21 पेटी व मैकडवल्स रम पव्वे की 51 पेटी तथा 480 पव्वे खुले UK NO-1 ह्विस्की कुल 170 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गयी है जिसकी कुल कीमत लगभग 10 लाख 60 हजार रु0 है।

जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। टीम में के0एम0 जोशी (सैक्टर मजिस्ट्रेट), उपनिरीक्षक श्याम सिंह बोरा, ड्रगर सिंह ,SOG टीम के कांस्टेबल राजेश भट्ट, दिनेश नगरकोटी, दीपक खनका, संदीप सिंह आदि शामिल थे।