घायल बेटे की हालत में नहीं हुआ सुधार तो तंग आकर माता-पिता में खाया जहर

नागल क्षेत्र में दुर्घटना में घायल होने से एक युवक की हालत काफी खराब हो गई, जिसकी हालत अभी तक नहीं सुधरी। तबीयत ठीक नहीं…

Screenshot 20250406 111439 Dailyhunt

नागल क्षेत्र में दुर्घटना में घायल होने से एक युवक की हालत काफी खराब हो गई, जिसकी हालत अभी तक नहीं सुधरी। तबीयत ठीक नहीं होने से उसके माता-पिता इतना परेशान हो गए कि उन्होंने जहर खा लिया।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत भी ठीक नहीं बताई जा रही है जिसके बाद उन्हें फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया चिकित्सकों का कहना है कि दंपति की हालत अब स्थिर हो गई है।


जल्द उनके हालत में सुधार आ जाएगा।
थाना नागल के गांव फतेहपुर कला निवासी जनेश्वर का पुत्र सन्नी करीब एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

माता-पिता द्वारा अपनी जीवन भर की जमा पूंजी खर्च करने के बाद भी बेटे की हालत में सुधार नहीं हुआ। इससे पिता जनेश्वर और मां ममता को काफी दुख हुआ जिसके बाद उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया बड़े बेटे प्रिंस ने जब मां-बाप के मुंह से झाग निकलते हुए देखा तो वह उन्हें सीएचसी ले गया।


इसकी सूचना जब ग्रामीणो को लगी तो दंपत्ति के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके पश्चात ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे। दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

दोनों की हालत में सुधार नहीं देखने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। इसके बाद चिकित्सकों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है दंपति की हालत पर चिकित्सक निगरानी बनाए हुए हैं।


उधर, एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि दंपती के जहर खाने की सूचना मिली है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जांच में पता लगा है कि बेटे की तबीयत ठीक न होने से आहत होकर दंपती ने जहर खाया है। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है।