कई बार आप मार्केट जाकर दुकान से सब्जी या फल खरीद कर लाते है लेकिन बाद में आपको ऐसा लगता है कि विक्रेता या दुकानदार ने जरूर कुछ गलत किया है। अक्सर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सब्जी विक्रेता तराजू पर नीचे चुंबक लगाकर या हाथ से बाट लगाकर वजन में गड़बड़ी कर देते है।
अब एक सब्जी विक्रेता ने आपके साथ होने वाली इस समस्या से बचने का उपाय बताया है। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में एक शख्स टोकरी में चीकू बेचते हुए दिख रहा है। फल तोलते समय वह तराजू की जंजीर को गाल की ओर ऊपर की ओर रखता है।
इससे स्केल गिर जाता है और वज़न कम होने के बावजूद भारी महसूस होता है। इससे लोग बहुत आसानी से मूर्ख बन जाते हैं। उन्हें इस बात का अहसास भी नहीं है कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ है।
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @imranmalik077 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/C7o8MSRSTjD/?igsh=MWkzOWx2enQ4aThobg==